

१३ अप्रैल २०२१ से विक्रम संवत २०७८ शाके १९४३ आनन्द नाम संवत्सर आरम्भ हो रहा है सब से पहले आप सभी यूटूब के दर्शको हो हिन्दू नव वर्ष की बहुत सारी मंगलकामनाये ये नव वर्ष आप सभी के लिए शुभ कारक हो ! हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत माना जाता है।और इस दिन से गुडी पडवा, नवरात्रि और चेटी चंद उत्सव मनाया जाता है वैसे तो होली के अगले दिन से चैत्र मास की शुरुआत हो जाती है और तभी से ही चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। हर साल देवी भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल यानी कि साल 2021 में चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है और 21 अप्रैल को इसका समापन होगा। नवरात्रि का पहला दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन घटस्थापना की जाती है। नवरात्रि के दौरान घटस्थापना का विशेष महत्व बताया जाता है। बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि नवरात्रि के प्रथम दिन कलश की स्थापना की क्यों जाती है। ऐसे में हम उन लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि पुराणों के अनुसार कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है। इसलिए देवी की आराधना से पहले कलश की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन घटस्थापना की क्रिया शुभ मुहूर्त में न की जाए तो देवी नाराज हो जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में घटस्थापना की पूजा विधि के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले घटस्थापना का शुभ मुहूर्त जान लेते हैं। घटस्थापना तिथि, दिन और शुभ मुहूर्त तिथि : 13 अप्रैल दिन : मंगलवार कब से : 05:58:27 से कब तक : 10:14:09 अवधि : 04 घंटे 15 मिनट According to the Hindu calendar, the beginning of Hindu New Year is considered from Chaitra Shukla Pratipada. And from this day Gudi Padwa, Navratri and Cheti Chand Utsav are celebrated, though Chaitra month starts from next day of Holi and from then onwards Chaitra Preparations begin for Navratri. Every year, devi devotees eagerly wait for this day. This year i.e. in the year 2021, Chaitra Navratri starts from April 13 and will end on April 21. The first day of Navratri is considered very important. Ghatasthapana is done on this day. Special importance of Ghatasthapana is said during Navratri. Many people do not know why the Kalash is established on the first day of Navratri. In such a situation, let us tell those people for information that according to the Puranas, the Kalash is considered to be the form of Lord Vishnu. Therefore, the Kalash is worshiped before worshiping the Goddess. It is believed that if Ghatasthapana is not performed in an auspicious time, then Goddess gets angry. In such a situation, today we will tell you about the method of worship of Ghatasthapana in this article, but before that, we know the auspicious time of Ghatasthapana. Ghatasthapana Tithi, day and auspicious time: 13 April Day: Tuesday From when: 05:58:27 to when: 10:14:09 Duration: 04 hours 15 minutes
We hate spam too.